‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

Sequel of 3 Idiots confirmed, actress Kareena Kapoor gave information in a special way by sharing the video
‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी
मनोरंजन ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी की तिकड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की मोस्ट आईकॉनिक फिल्मों में से एक है। इन तीनों के साथ करीना कपूर और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं अब करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर शॉकिंग न्यूज दी है। करीना ने अपने अजब रिएक्शन से मुहर भी लगा दी है कि जल्द ही 3 इडियट्स का सीक्वल आ रहा है। 

आ रहा है ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल
हाल ही में करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिस क्लिप में करीना हैरानी के साथ कुछ रिएक्ट करती हुई देखी जा रही हैं। वीडियो में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बैठे हुए की तस्वीर नजर आती है और इस पर ‘3 इडियट्स’ भी लिखा हुआ है। करीना हैरानी के साथ कहती हैं कि, 'जब वह छुट्टियां मना रही थीं तब इन तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा था वो उस सीक्रेट का है जो इन तीनों ने हम सभी से छिपाकर रखा है। कुछ तो गड़बड़ है, और प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन की किसी फिल्म के प्रमोशन का है। ये लोग सीक्वल के बारे में प्लान कर रहे हैं। लेकिन मेरे बिना कैसे? मुझे नहीं लगता कि बोमन को इस बारे में पता है। अभी बोमन को फोन करके चेक करती हूं कि आखिर चल क्या रहा है? ये तीनो जरूर सीक्वल ला रहे हैं।”

राजकुमार हिरानी ने भी किया कन्फर्म
बता दें कि, ना सिर्फ एक्ट्रेस करीना बल्कि कुछ दिनों पहले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी एक इन्टरव्यू में इस खबर को कन्फर्म किया था कि ‘ 3 इडियट्स’ का सीक्वल आएगा। उन्होंने इसके सीक्वल को लेकर कहा था कि अभी फिलहाल तो इसकी स्क्रिप्टिंग चल रही है। लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म की कास्ट, प्लॉट और ये कब थिएटर्स में रिलीज होगी इस बारे में कुछ नहीं कहा।

3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर फैंस हो रहे एक्साइटेड
साल 2009 की ब्लॉक बस्टर फिल्म रह चुकी ‘ 3 इडियट्स’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने थिएटर्स में 400 करोड़ का शानदार कलेक्शन करके सबके छक्के छुड़ा दिए थे। फिल्म में आमिर और करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वहीं फिल्म के सीक्वल की खबर सुनने के बाद एक बार फिर फैंस इन सभी स्टार्स के दमदार किरदार को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं।

Created On :   25 March 2023 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story