शीर कोरमा में नजर आएंगी शबाना आजमी

Shabana Azmi will be seen in Sheer Korma
शीर कोरमा में नजर आएंगी शबाना आजमी
शीर कोरमा में नजर आएंगी शबाना आजमी
हाईलाइट
  • उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बना लिया है
  • दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फराज अंसारी की फिल्म शीर कोरमा में नजर आएंगी
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फराज अंसारी की फिल्म शीर कोरमा में नजर आएंगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बना लिया है।

इस फिल्म में शबाना मां की भूमिका में रहेंगी और उनके साथ स्वरा भास्कर व दिव्या दत्ता भी दिखेंगी।

शबाना ने कहा, दिव्या दत्ता ने मुझसे शीर कोरमा के स्क्रिप्ट पर काम करने की सिफारिश की। उनकी बात मानकर मैं फराज से मिली। वह इस कहानी को लेकर ईमानदार और गहरे तौर पर प्रतिबद्ध दिखे। मैंने हां कर दिया। मुझे खुशी है कि स्वरा भास्कर और दिव्या के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैं जल्द शूटिंग शुरू करने की सोच रही हूं।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story