जब एक पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख और गौरी, बन गए 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन'

Shah Rukh and Gauri Khan’s candid moments at Vogue Awards stole everyone’s attention
जब एक पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख और गौरी, बन गए 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन'
जब एक पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे शाहरुख और गौरी, बन गए 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोमांस के किंग खान उर्फ शाहरूख खान किसी भी पार्टी या इवेंट में पहुंच जाए तो वहां की फिजाओं में रोमांस भर जाता है। और जरा सोचिये अगर उस इवेंट में उनकी बेटर हाफ गौरी खान भी उनके साथ हों तो उस वक्त वहां का माहौल कैसा रहेगा। ऐसे कम ही मौके होते हैं जब शाहरुख और गौरी एक साथ किसी इवेंट में दिखें हो। अपने बिजी शेड्यूल के चलते दोनों एक दूसरे के साथ पार्टियों में कम ही जा पाते हैं। ऐसा ही एक मौका आया जब शाहरुख और गौरी एक साथ एक इवेंट में दिखे और वहां के "सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन" बन गए।

दरअसल मौका था "वोग वुमन ऑफ़ इयर अवार्ड्स" का। इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन मुंबई में हुआ था। जहां ऐश्वर्या रॉय, करन जौहर, सोनम कपूर, नीता अंबानी जैसे कई बड़े-बड़े सितारों के साथ शाहरुख और गौरी खान भी इस इवेंट में शामिल हुए थे। जैसे यह कपल पार्टी में पहुंचा सबकी निगाहें उन पर टिक गई। इस जोड़ी के आगे सबके रंग फीके पड़ गए। जहां एक तरफ सभी इस जोड़ी को देख रहे थे वहीं शाहरुख खान पार्टी में पूरे टाइम गौरी को ही देखते रहे।

ऐसे हुई थी प्यार कि शुरुआत 

शाहरुख और गौरी दोनों एक दूसरे को स्कूल के टाइम से जानते थे। ऐसे ही एक बार स्कूल की एक पार्टी में शाहरुख ने गौरी को डांस करते हुए देखा। बस फिर क्या था रोमांस किंग गौरी को अपना दिल दे बैठे और 25 अक्टूबर 1991 में दोनों शादी कर ली। दोनों के शादी को 25 साल पूरे हो चुके हैं। 

Created On :   27 Sept 2017 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story