शहीर शेख ने बचपन की महत्वाकांक्षाओं पर की बात

Shaheer Sheikh talked about childhood ambitions
शहीर शेख ने बचपन की महत्वाकांक्षाओं पर की बात
शहीर शेख ने बचपन की महत्वाकांक्षाओं पर की बात

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन स्टार शहीर शेख का कहना है कि बचपन में अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देना ही उनकी जिंदगी का मकसद था।

साल 2009 में क्या मस्त है लाइफ के साथ टेलीविजन में अपना डेब्यू करने के बाद शहीर महाभारत : (2013-14 सीरीज) और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसी परियोजनाओं में नजर आए।

वह कहते हैं, अपने परिवार और करीबियों को एक बेहतर जिंदगी देने की मुझमें महत्वाकांक्षा थी क्योंकि जब जिंदगी में आपका सामना कठिन दौर से होता है तब आप मेहनत करते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपके परिवार को फिर कभी इस स्थिति का मुकाबला न करना पड़े।

उन्होंने आगे कहा, बचपन में जब कोई मुझसे पूछता था कि तुम बड़े होकर क्या चाहते हो तो मैं कहता था कि मैं एक अच्छा बेटा, एक अच्छा दोस्त बनना चाहता हूं तो मैं किस तरह की जिंदगी जीना चाहता हूं यह मेरे दिमाग में तय था और यही मेरा लक्ष्य था।

शहीर फिलहाल ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे हैं।

Created On :   3 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story