शाहिद कपूर 39 साल के हुए, जर्सी के सेट पर बिताएंगे खास दिन

Shahid Kapoor turns 39, will spend special day on jersey set
शाहिद कपूर 39 साल के हुए, जर्सी के सेट पर बिताएंगे खास दिन
शाहिद कपूर 39 साल के हुए, जर्सी के सेट पर बिताएंगे खास दिन
हाईलाइट
  • शाहिद कपूर 39 साल के हुए
  • जर्सी के सेट पर बिताएंगे खास दिन

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता शाहिद कपूर मंगलवार को 39 साल के हो गए और इस दिन वह शूटिंग में मशगूल रहेंगे। शाहिद अपने इस खास दिन को आगामी फिल्म जर्सी के सेट पर बिताएंगे।

शाहिद ने कहा, फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं अपने जन्मदिन पर विशेष रूप से जर्सी के सेट पर काम करने को लेकर खुशी और आभार महसूस कर रहा हूं।

शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा, उन्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।

मीरा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहिद की तस्वीरें अपलोड की।

तस्वीरों के साथ कैप्शन में ईशान ने लिखा, मेरे बड़े मियां। जन्मदिन मुबारक हो भाईजान।

आगामी फिल्म जर्सी में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे। यह इसी नाम की हिट तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। हिंदी संस्करण का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी द्वारा किया जा रहा है।

Created On :   25 Feb 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story