शाहरुख की नई वेब सीरीज बेताल 24 मई को रिलीज होगी

Shahrukhs new web series Betal will be released on 24 May
शाहरुख की नई वेब सीरीज बेताल 24 मई को रिलीज होगी
शाहरुख की नई वेब सीरीज बेताल 24 मई को रिलीज होगी

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। बतौर निर्माता बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई वेब सीरीज बेताल 24 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

बेताल एक हॉरर थ्रिलर है, जिसका लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है और सह-निर्देशन निखिल महाजन ने किया है।

एक सूत्र ने कहा, सीरीज को बड़े पैमाने पर भारत में फिल्माया गया है, खासकर मुंबई, लोनावाला और खंडाला में, क्योंकि इसकी कहानी एक काल्पनिक लोककथा के इर्द-गिर्द घूमती है।

सीरीज के पहले लुक का अनावरण हो गया है।

शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, आगामी हॉरर सीरीज बेताल का ये रहा पहला लुक। विनीत कुमार, अहान कुमरा अभिनीत, पैट्रिक ग्राहम निर्देशित। नेटफ्लिक्स इंडिया पर 24 मई को प्रीमियर।

Created On :   5 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story