शमिता को जीजा राज कुंद्रा संग काम करने में मजा आया

Shamita enjoyed working with brother-in-law Raj Kundra
शमिता को जीजा राज कुंद्रा संग काम करने में मजा आया
शमिता को जीजा राज कुंद्रा संग काम करने में मजा आया
मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने कहा है कि जीजा राज कुंद्रा के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने में उन्हें मजा आया। वह हैरान करने वाली खूबियों से लबरेज हैं।

शमिता जल्द ही पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन कुंद्रा ने किया है।

शमिता ने कहा, यह एक मजेदार, पेपी पंजाबी गाना है और यह मुझे वह मौका देता है, जो मैं करना पसंद करती हूं..डांस। हमने दिन के दौरान मुंबई की गर्मी में यह गाना शूट किया। लेकिन इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मैंने टीम के साथ बहुत मस्ती की।

उन्होंने आगे कहा, मुझे जीजू के साथ काम करने में बहुत मजा आया। वह उन सब उत्साहित लोगों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और वह हैरान करने वाली खूबियों से भरे हुए हैं।

--आईएएनएस

Created On :   9 Aug 2019 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story