शरद ने साझा किए अक्षय, अजय संग काम करने के अनुभव

Sharad shared experiences of working with Akshay and Ajay
शरद ने साझा किए अक्षय, अजय संग काम करने के अनुभव
शरद ने साझा किए अक्षय, अजय संग काम करने के अनुभव

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता शरद केल्कर आने वाले समय में लक्ष्मी बॉम्ब और भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने इन फिल्मों में अक्षय कुमार, अजय देवगन और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं संग काम किया है और उन्होंने इन कलाकारों संग काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं।

शरद ने आईएएनएस को बताया, इन दोनों ही फिल्मों में सभी कलाकारों संग काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा क्योंकि मैंने इनके साथ पहले भी काम किया है। भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में मिस्टर दत्त के साथ मेरे कई अहम ²श्य हैं, मैंने उनके साथ भूमि में भी काम किया है। हम दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री है। वह मेरे साथ एक छोटे भाई जैसा बर्ताव करते हैं।

शरद ने आगे कहा, अजय सर के साथ परिवार जैसा महसूस होता है और अक्षय सर के साथ मैंने हाउसफुल 4 में भी काम किया है। जब आप ऐसे लोगों के साथ काम करते हैं जिन्हें आप जानते हैं या पहले जिनके साथ काम कर चुके होते हैं, तब आप उनके साथ ज्यादा सहज हो जाते हैं और इसके साथ ही मैं उन सभी से उम्र में काफी छोटा हूं और सभी मेरे साथ बेहद अच्छे से पेश आए हैं। वे मेरे प्रति बेहद दयालु रहे हैं।

Created On :   14 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story