प्रौढ़ावस्था से सामंजस्य बिठाने के लिए शेरोन ने किया था संघर्ष

Sharon struggled to reconcile to maturity
प्रौढ़ावस्था से सामंजस्य बिठाने के लिए शेरोन ने किया था संघर्ष
प्रौढ़ावस्था से सामंजस्य बिठाने के लिए शेरोन ने किया था संघर्ष

लॉस एंजेलिस, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री शेरोन स्टोन का कहना है कि जब वह 40 की हुई थीं, तब वयस्क होने के मुद्दे पर वह निरंतर संघर्ष कर रही थीं, हालांकि अब इन्होंने इसे अच्छे से स्वीकार कर लिया है।

फिमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वोग मैगजीन के जर्मनी संस्करण को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा कि एक वक्त ऐसा था, जब वह वास्तव में अपने शरीर को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं।

62 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, जब मैं चालीस की हुई, उस दौरान एक दिन मैं एक बोतल वाइन के साथ बाथरुम में गई और दरवाजे को लॉक कर दिया और कहा कि मैं तब तक बाहर नहीं निकलूंगी, जब तक कि मैं अपनी बॉडी को पूरी तरह से स्वीकार नहीं लेती।

इस बीच, स्टोन पहले यह कह चुकी थीं कि उन्हें अपने शरीर से अब बहुत प्यार है।

उन्होंने कहा, मैं अब अपनी बॉडी को पहले से भी ज्यादा पसंद करती हूं। मैं अपने शरीर के प्रति आभारी हूं।

अभिनेत्री का यह भी कहना है कि साल 1992 में आई फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट में कैथरीन ट्रामेल के किरदार के लिए जब उन्होंने बहुत ज्यादा मेकअप करना पड़ता था, तब उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था।

Created On :   16 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story