लाहौर में विवाह समारोह में दिखे शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha seen in marriage ceremony in Lahore
लाहौर में विवाह समारोह में दिखे शत्रुघ्न सिन्हा
लाहौर में विवाह समारोह में दिखे शत्रुघ्न सिन्हा
हाईलाइट
  • लाहौर में विवाह समारोह में दिखे शत्रुघ्न सिन्हा

लाहौर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लिया।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि विवाह समारोह में मौजूद लोग उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने अपने बीच सिन्हा को पाया। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच, सिन्हा की मौजूदगी से उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ।

समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी अदाकारा रीमा खान के साथ दिखे। इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो एक पाकिस्तानी वेबसाइट आलपाकड्रामाआफीशियल द्वारा साझा किया गया। इसमें लिखा गया, दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता व राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में दिखे। फिल्म स्टार रीमा खान भी वहां मौजूद थीं।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी कारोबारी असद अहसन के बेटे की शादी में शिरकत के लिए लाहौर पहुंचे। शादी समारोह में कव्वाली कार्यक्रम का भी उन्होंने आनंद लिया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह दो दिन के लिए पाकिस्तान आए हैं और वह यहां कुछ राजनेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story