टहलते आई युवती और दबा लिया एनाकोंडा का मुंह, ब्राजील का VIDEO वायरल
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:03 AM IST
टहलते आई युवती और दबा लिया एनाकोंडा का मुंह, ब्राजील का VIDEO वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनाकोंडा, आपने इस विशालकाय सर्प को फिल्मों ही देखा होगा वह भी हाॅलीवुड की। जिसका नाम सुनते ही रूह कांप जाए ऐसे सांप को एक युवती ने अपने खाली हाथों से पकड़ लिया। जबकि उसके आसपास काफी लोग मौजूद थे और सांप को देखकर यहां वहां हो रहे थे। डर के मारे किसी ने भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई लेकिन वह युवती टहलती हुई आई और एनाकोंडा का मुंह दबाकर उसे पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर ब्राजील की की युवती की बहादुरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 4 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इसको लाइक करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो को बीओ रेड ने पोस्ट किया है।
Created On :   7 July 2017 3:13 PM IST
Next Story