सुशांत मामले में शेखर सुमन ने पुन: जांच की मांग की

Shekhar Suman demands re-investigation in Sushant case
सुशांत मामले में शेखर सुमन ने पुन: जांच की मांग की
सुशांत मामले में शेखर सुमन ने पुन: जांच की मांग की

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर शेखर सुमन बहुत आश्वस्त नहीं नजर आ रहे हैं। इस कारण उन्होंने मामले की फिर से जांच कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है।

शेखर सुमन ने गुरुवार को ट्वीट किया, हम सभी को और अधिक सख्त रुख अपनाना होगा और आत्महत्या की बात सुनकर और पर्दा डालने वाली कहानियां सुनकर पीछे नहीं हटना है। इस बार हम नहीं सुनेंगे। इस बार हम आश्वस्त नहीं होंगे। हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतफोरम।

उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा, यानी यह घोषित किया जा चुका है कि सुशांत सिंह का मामला आम आत्महत्या का मामला है। इसे मत मानो। मुझे संदेह था कि यह होगा। कहानी पहले से निर्धारित थी। यही कारण है कि फोरम और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। अनुरोध है कि पुन: जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।

शेखर सुमन ने हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतफोरम नामक एक मंच बनाया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की गई है।

Created On :   25 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story