सुशांत पर शीर्ष अदालत के फैसले पर शिवसेना : ये मुंबई पुलिस के खिलाफ साजिश
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच के फैसले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह मुंबई पुलिस की क्षमता पर संदेह बढ़ाने की एक साजिश है।
राउत ने कहा, मुंबई पुलिस एक अच्छी जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और उसने इस मामले की पूरी निष्ठा के साथ जांच की।
हालांकि, उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्यवाही पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
शीर्ष अदालत यह देखते हुए कि मुंबई पुलिस ने जांच में किसी भी तरह से गलती नहीं की, फिर भी कहा कि मुंबई में मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम के रास्ते में बाधाएं पैदा करना गलत था।
राउत ने दोहराया कि महाराष्ट्र हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए प्रयास करने के लिए जाना जाता है और हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि हर कोई - बड़ा या छोटा - कानून से ऊपर नहीं है और यहां सभी न्याय पाने की उम्मीद कर सकते हैं।
वहीं जब पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के बारे में उनसे सवाल किया गया तो राउत ने कहा कि उनका नाम बीच में न लाएं। लेकिन क्या राज्य सरकार शीर्ष अदालत के फैसले को चुनौती देगी, इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
बता दें कि राउत ने सुशांत मामले में सीबीआई को जांच सौंपे जाने के कदम का लगातार विरोध किया है। अभिनेता को 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया था जिसके बाद पूरे देश में राजनीतिक बवाल मच गया।
एसडीजे/आरएचए
Created On :   19 Aug 2020 2:00 PM IST