नए हालातों के बीच शूटिंग करना मुश्किल: उर्वशी रौतेला

Shooting difficult amidst new circumstances: Urvashi Rautela
नए हालातों के बीच शूटिंग करना मुश्किल: उर्वशी रौतेला
नए हालातों के बीच शूटिंग करना मुश्किल: उर्वशी रौतेला

हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी पहली तेलुगू फिल्म ब्लैक रोज की शूटिंग के लिए शहर में हैं और उनका कहना है कि नए हालात के बीच शूटिंग करना मुश्किल है, लेकिन काम जरूर जारी रहना चाहिए।

उर्वशी ने संपत नंदी निर्देशित फिल्म की शूटिंग के बारे में कहा, कोविड महामारी के बीच हम सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं। यह लाइट्स, कैमरा, मास्क लगाना और एक्शन है।

फिल्म जो हिंदी में भी रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि उनका किरदार विलियम शेक्सपीयर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस शायलॉक की तरह है और ब्लैक रोज कौटिल्य के अर्थशास्त्र के दृष्टिकोण से संबंधित है। फिल्म में वह लोटस कैपिटल्स कंपनी की मालकिन है।

कोविड प्रतिबंधों के बावजूद, उर्वशी का कहना है कि सेट पर वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है।

 

वीएवी-एसकेपी

Created On :   25 Aug 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story