शॉर्ट फिल्म: आशीष सोनकर की नयी शॉर्ट फिल्म 'स्पेशल टाइम' हुई रिलीज़

शॉर्ट फिल्म: आशीष सोनकर की नयी शॉर्ट फिल्म 'स्पेशल टाइम' हुई रिलीज़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लघु फ़िल्मों के पुरस्कार विजेता अभिनेता आशीष सोनकर की नई लघु फ़िल्म स्पेशल टाइम रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में आशीष के साथ अभिनेता प्राची अंबरे की बेहतरीन केमिस्ट्री देखी जा रही है। 4 मई को क्रैक क्रिएशन्स फिल्म्स यू-ट्यूब चैनल पर लघु फिल्म अपलोड की गई है। 

लघु फिल्म को रिलीज होने का अच्छा प्रतिसाद मिला है। आशीष सोनकर की कई फ़िल्में हैं जो भारतीय दर्शकों को आंखें मूंद कर उनसे और उनके काम से प्यार करती हैं। खबर है कि बहुत जल्द उनका धारावाहिक भी ऑन एयर होगा जिसकी शूटिंग उन्होंने फेब में पूरी की।

Created On :   16 May 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story