श्रद्धा कपूर ने की तुलसी कुमार की तारीफ

Shraddha Kapoor praised Tulsi Kumar
श्रद्धा कपूर ने की तुलसी कुमार की तारीफ
श्रद्धा कपूर ने की तुलसी कुमार की तारीफ
हाईलाइट
  • श्रद्धा कपूर ने की तुलसी कुमार की तारीफ

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म आशिकी 2 से लेकर आगामी स्ट्रीट डांसर 3डी में पाश्र्वगायिका तुलसी कुमार ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपनी आवाज दी है।

श्रद्धा के मुताबिक, तुलसी की आवाज उन पर बहुत सटीक बैठती है।

श्रद्धा ने कहा, वह सुनने में स्वीट और स्वैग दोनों लग सकती हैं। मेरा मानना है कि तुलसी हमारी इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायिकाओं में से एक हैं और मुझे ऐसा लगता है कि उनकी आवाज मुझ पर बेहद सटीक बैठती है। आशिकी 2 से वह मेरी आवाज रही हैं और बाद में उन्होंने फिल्म साहो में मेरे लिए इन्नी सोनी गाना गाया, जो आशिकी के गानों की तरह ही मशहूर हुई।

तुलसी ने हाल ही में फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में गुरु रंधावा के साथ मिलकर लगदी लाहौर दी गाने को रीक्रिएट किया।

श्रद्धा ने इस बारे में कहा, लगदी लाहौर दी में उनका मेरी आवाज बनने को लेकर मैं रोमांचित हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हम हिट एक्टर-सिंगर जोड़ी बने रहेंगे।

रेमो डीसूजा द्वारा निर्देशित स्ट्रीट डांसर 3डी में श्रद्धा के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रभु देवा और नोरा फतेही भी हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Created On :   21 Jan 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story