रिया के शवगृह में जाने पर एसएचआरसी का मुंबई पुलिस, बीएमसी को नोटिस

SHRC notices Mumbai Police, BMC on Riya going to mortuary
रिया के शवगृह में जाने पर एसएचआरसी का मुंबई पुलिस, बीएमसी को नोटिस
रिया के शवगृह में जाने पर एसएचआरसी का मुंबई पुलिस, बीएमसी को नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के शवगृह में जाने को लेकर महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (एसएचआरसी) ने मुंबई पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम को फटकार लगाई है।बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने इसे लेकर दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इतना ही नहीं, एसएचआरसी ने पुलिस और सिविल अथॉरिटीज से सोमवार तक मामले में अपना विस्तृत जबाव पेश करने का भी आदेश दिया है।

आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एम.ए.सईद ने आईएएनएस को इस मामले की पुष्टि की।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती की 14 जून को विले पार्ले में कूपर अस्पताल के शवगृह में जाने के वीडियो और न्यूज रिपोर्ट देखी थीं। बाद में आयोग ने कानून शाखा को इस बारे में जांच करने का निर्देश दिया, क्योंकि मृतक के केवल परिवार के सदस्यों को ही शवगृह में जाने की अनुमति दी जा सकती है।

इसके बाद आयोग ने अस्पताल के डीन से पूछा कि किन परिस्थितियों के चलते उन्होंने रिया को शवगृह में जाने और दिवंगत अभिनेता के शव को देखने की अनुमति दी।चूंकि सोशल मीडिया और टेलीविजन पर वीडियो वायरल होने के बाद आयोग को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं। लिहाजा, आयोग ने इस पर कार्रवाई शुरू की है। जबकि मृतक के परिवार के अलावा किसी को शवगृह में जाने की अनुमति नहीं है, ऐसे में इस मामले से जुड़े लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।इस मामले में टिप्पणी लेने के लिए मुंबई पुलिस और बीएमसी अधिकारियों से आईएएनएस ने कई बार संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने इनकार कर दिया।

 

 

Created On :   26 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story