सुशांत संग पुरानी तस्वीर साझा कर श्वेता ने कही ये बात
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वह सुशांत संग मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन कैमरे की ओर देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
अपने पोस्ट के कैप्शन में श्वेता लिखती हैं, कुछ दायरे में, हम हमेशा साथ रहेंगे..हैशटैगगुड़ियागुलशन। मैं अपने वीडियो से संगीत ढूंढ़ने और उसे अपलोड करने का प्रयास करूंगी।
श्वेता ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें सुशांत अपने पिता व अपनी बहन के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ वह लिखती हैं, मेरे प्यारे भाई को एक प्यारा सा ट्रिब्यूट।
शादी की एक और तस्वीर है जिसमें सुशांत अपनी बहन को कसकर गले लगाते दिखाई पड़ रहे हैं।
श्वेता की शादी का वीडियो सोमवार को इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुआ जिसमें 21 साल के सुशांत को खुशमिजाज अंदाज में देखा जा सकता है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   25 Aug 2020 1:00 PM IST