सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए

Siddhant Chaturvedi shared the memes built on himself
सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए
सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए
हाईलाइट
  • सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुद पर बने मीम्स साझा किए

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस) ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने आप पर हंसने के आइडिया को काफी गंभीरता से लिया है और यह चीज उनके सोशल मीडिया एक्टिविटी से देखी जा सकती है।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद पर बने मीम्स को साझा किया है।

पहले मीम में पहले इमोजी टाइप किए हैं, जिसमें चश्मा पहने 2 इमोजी के बाद एक सोचने वाली इमोजी है, इसी क्रम में अभिनेता ने अपनी चश्मा पहने तस्वीर के साथ ही खुद की सोचने वाली तस्वीर भी साझा की है।

वहीं दूसरे मीम में उन्होंने अपनी पेंटिंग्स के बारे में कहा है।

मीम के साथ उन्होंने लिखा है, मैं अपनी पेंटिंग को किस तरह देखता हूं, उसके बगल में एक तस्वीर में सिद्धांत पेंटिंग करते हुए उसे मास्टरपीस बता रहे हैं, उसके बाद नीचे लिखा है, कि मेरी पेंटिंग को बाकी लोग कैसे देखते हैं, और उसी क्रम में अनिल कपूर के एक फिल्म किरदार मजनू भाई द्वारा बनाई गई लोकप्रिय पेंटिंग की तस्वीर है।

Created On :   15 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story