डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल, प्रोमो हुआ आउट

Siddharth Shukla Shehnaz Gill will be seen in Dance Deewane 3
डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल, प्रोमो हुआ आउट
Special Episode डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल, प्रोमो हुआ आउट
हाईलाइट
  • डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला
  • शहनाज गिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल उर्फ सिडनाज स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। सिडनाज फिल्म दिल तो पागल है के प्रसिद्ध रोमांस किंग शाहरुख खान और दिवा माधुरी दीक्षित की नकल करते दिखाई देंगे। उनके रोमांटिक अभिनय को देखते हुए, माधुरी दीक्षित जिज्ञासावश पूछती हैं, आपको कैसा लड़का चाहिए शहनाज? जिसका जवाब शहनाज ने काफी शर्माते हुए दिया। शहनाज ने सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा, ये जो मेरे पास बैठा है, इसके जैसा ही।

दूसरी पीढ़ी के प्रतियोगी पीयूष गुरभेले और रूपेश सोनी सिद्धार्थ शुक्ला को अपना प्रदर्शन समर्पित करेंगे और शहनाज को मैं दीवाना पर अपने मनमोहक प्रदर्शन से लुभाएंगे। पीयूष और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच पानीपुरी खाने की प्रतियोगिता होगी। पीयूष चुनौती जीत जाएंगे और सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए शहनाज के साथ डांस करते दिखाई देंगे। डांस दीवाने 3 कलर्स पर प्रसारित होता है।

(आईएनएस)

Created On :   19 Aug 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story