सिंबा की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची सारा की फैमिली, रणवीर के लिए सास-ससुर के साथ आईं दीपिका

सिंबा की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची सारा की फैमिली, रणवीर के लिए सास-ससुर के साथ आईं दीपिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई । सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह है। फिल्म इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को रखी गई जिसमें सारा और रणवीर की फैमिली उन्हें स्पोर्ट और एनकरेज करने पहुंची। स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए,  लेकिन सभी की नजरें दीपिका पादुकोण पर टिकी थीं। सिम्बा शादी के बाद रणवीर सिंह का पहला प्रोजेक्ट है। इसलिए दीपिका ने पति को चियर अप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वो अपनी सास, ननद और ससुर के साथ यहां पहुंची। 


Created On :   26 Dec 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story