सिंगर अंकित तिवारी बने पिता, शेयर की बेटी की फोटो
डिजिटल डेस्क,मुबंई । फिल्म आशिकी-2 के गानों को अपनी आवाज देने वाले अंकित तिवारी के लिए नया साल ढेर सारी खुशियां लाया है। अंकित एक बेटी के पिता बने हैं जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा।बेटी की तस्वीर अंकित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बता दें कि पिछले साल ही एक निजी समारोह में पल्लवी शुक्ला के साथ अंकित ने सात फेरे लिए थे। अंकित ने अपने होमटाउन कानपुर में शादी की थी। अंकित तिवारी घर में नए मेहमान के आने से बहुत खुश हैं। पल्लवी ने 28 दिसंबर 2018 को बेटी को जन्म दिया था जिसकी तस्वीर उन्होंने पोस्ट की। अंकित ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि-भगवान ने मुझे इस साल का सबसे अच्छा तोहफा दिया है। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। बेटी को गोद में लेते हुए उनकी जिदंगी का काफी खास पल है।
अंकित पर लगा था रेप का आरोप
अंकित ने फिल्म अलोन के लिए कतरा कतरा गाना गाया था, इसके बाद उन्होंने फिल्म खामोशियां के लिए भीग लूं गाना गाया। अंकित ने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं। वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं। उन्होंने कहा था कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है। दरअसल, प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं। हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं। ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो। गौरतलब है कि साल 2014 में अंकित पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने रेप के आरोप लगाए थे। महिला ने अंकित के साथ उनके भाई अंकुर पर आरोप लगाए थे। शिकायत के बात अंकित और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था।
सफर के दौरान दादी ने चुनीं थी अंकित के लिए दुल्हन
अंकित तिवारी की इस तस्वीर पर 27 हजार से भी ज्यादा लाइक आए हैं। यही नहीं फैंस इस खुशी के लिए अंकित को ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं। अंकित की पत्नी बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहती हैं। वो एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्हें अंकित के लिए उनकी दादी ने पसंद किया था। दादी ने पल्लवी को एक सफर के दौरान देखा था। अंकित तिवारी केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने सोनी टीवी, स्टार प्लस, एवं कलर्स जैसे कई टीवी वाहिकाओं के लिए संगीत दिया। उन्होंने कई सीरियल्स के टाइटल ट्रैक्स भी गाए। अंकित ने विनोद कुमार द्विवेदी के यहां संगीत सीखा।
Created On :   4 Jan 2019 9:21 AM IST