गायक विशाल मिश्रा को इरफान खान से मिली यह सीख
मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। फिल्म करीब करीब सिंगल में दिग्ग्ज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने वाले गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा का कहना है कि इरफान के जैसा कोई भी नहीं है।
विशाल ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, जब मैं पहली बार इरफान सर के साथ मिला, तो मुझे लगा कि मैं डर जाऊंगा, लेकिन मैं गलत था। उन्होंने मुझे बेहद ही सहजता का अनुभव कराया। वह एक ऐसे इंसान थे, जिनके साथ आप किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते थे।
विशाल आगे कहते हैं, उन्होंने मुझे सिखाया कि अपनी कला से डरने और न डरने के बीच एक बेहद ही खूबसूरत सामंजस्य है। उनके जैसा कोई भी नहीं है।
विशाल ने करीब करीब सिंगल के लिए दो गाने कम्पोज किए हैं - जाने दे और खतम कहानियां। वह कबीर सिंह, रेस 3, मुन्ना माइकल, वीरे दी वेडिंग और सांड की आंख जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर हैं।
इरफान का निधन 29 अप्रैल को 54 वर्ष की आयु में कोलोन-इंफेक्शन की वजह से हुआ। वह पिछले काफी समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे।
Created On :   4 May 2020 9:30 AM IST