साइज फिटनेस को परिभाषित नहीं करता : मानुषी छिल्लर

Size does not define fitness: Manushi Chillar
साइज फिटनेस को परिभाषित नहीं करता : मानुषी छिल्लर
साइज फिटनेस को परिभाषित नहीं करता : मानुषी छिल्लर
हाईलाइट
  • साइज फिटनेस को परिभाषित नहीं करता : मानुषी छिल्लर

मुंबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्व मिस वर्ल्ड व अभिनेत्री मानुषी छिल्लर का कहना है कि उनके लिए फिटनेस संतुलन पाने के बारे में है और यह वास्तव में एक निजी अनुभव है क्योंकि हर शख्स का फिटनेस को लेकर अपना मकसद होता है।

मानुषी ने कहा, मेरे लिए, फिटनेस अपनेसंतुलन को पाने के बारे में है। यह एक बेहद व्यक्तिगत और निजी अनुभव है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का अपना फिटनेस लक्ष्य होता है। मुझे चीजकेक पसंद है और मुझे मशीन की तरह ट्रेनिंग करना पसंद है ताकि मैं इसका आनंद ले सकूं।

उन्होंने कहा कि सोसाइटी को बहुत पतले लोगों को फिट मानकर ज्यादा सराहना नहीं चाहिए क्योंकि यह विचार अवास्तविक फिटनेस उद्देश्य को बढ़ावा देता है।

मानुषी अभिनेता अक्षय कुमार के अपोजिट आगामी फिल्म पृथ्वीराज से बॉलीवुड में आगाज करने के लिए तैयार हैं।

इसमें पृथ्वीराज की भूमिका में अक्षय और संयोगिता की भूमिका में मानुषी हैं।

वीएवी/जेएनएस

Created On :   19 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story