छोटी दुनिया : ऋषि और नीतू से शहर में टकराए राजकुमार, पत्रलेखा

Small World: Prince, Patralekha collides with Rishi and Neetu in the city
छोटी दुनिया : ऋषि और नीतू से शहर में टकराए राजकुमार, पत्रलेखा
छोटी दुनिया : ऋषि और नीतू से शहर में टकराए राजकुमार, पत्रलेखा
हाईलाइट
  • अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा यहां दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर रास्ते में टकरा गए
  • ऋषि ने सोमवार की सुबह को नीतू
  • राजकुमार और पत्रलेखा के साथ की अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की
न्यूयॉर्क, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा यहां दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू कपूर रास्ते में टकरा गए।

ऋषि ने सोमवार की सुबह को नीतू, राजकुमार और पत्रलेखा के साथ की अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, राजकुमार और पत्रलेखा शहर में टकरा गए। छोटी दुनिया।

वहीं नीतू ने भी इन दो कलाकारों के साथ कई तस्वीरे साझा की है।

तस्वीर के कैप्शन में नीतू ने लिखा, बस चलते-चलते शानदार कलाकार राजकुमार राव से मुलाकात हो गई! पत्रलेखा की प्यारी बातों ने मेरा दिन बना दिया।

इलाजरत चांदनी के अभिनेता को बिग एप्पल (न्यूयॉर्क का दूसरा नाम) में 10 महीने हो चुके हैं।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story