सोहा ने पति संग सेलिब्रेट किया बेटी का हाफ बर्थडे

Soha ali khan and kunal khemu celebrated daughters half birthday
सोहा ने पति संग सेलिब्रेट किया बेटी का हाफ बर्थडे
सोहा ने पति संग सेलिब्रेट किया बेटी का हाफ बर्थडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया। आप सोच रहे होंगे कि बेटी का हाफ बर्थडे क्यों मनाया गया? दरअसल इनाया अब पूरे 6 महीने की हो गई है। इसलिए कपल ने हाफ केक कट कर बेटी का हाफ बर्थडे मनाया। जिसकी तस्वीर सोहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वो और कुणाल बर्थडे गर्ल से केक कटवा रहे हैं। बता दें, इनाया का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था।

इनाया की क्यूट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। तस्वीर में पीछे बर्थडे बैनर लगे हैं जिनमें लिखा है It"s my 1/2 birthday। क्यूट इनाया मम्मी-पापा के साथ केक काटते हुए दिख रही है। 

फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- "ये भले ही तुम्हारा पूरा जन्मदिन नहीं है लेकिन कोई भी वजह जिसमें तुम्हे सेलिब्रेट किया जा रहा हो वो बेहतर ही है। "सोहा के गुड फैमिली टाइम सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही कमें बॉक्स में इनाया को बधाईयां भी दे रहे हैं।

इनाया सोशल मीडिया की फेवरेट चाइल्ड है। कैमरों की नजर हमेशा उन पर रहती है। उनकी हर फोटो वायरल होती है। इनाया अपने कजिन भाई तैमूर की ही तरह बेहद क्यूट है।

सोहा बेटी को लगातीं है काला टीका

इनाया सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, लेकिन सोहा इससे परेशान हैं और इनाया को बुरी नजर से बचाने के लिए वो उसके माथे पर काला टीका लगाती हैं। हाल ही में सोहा ने कहा था, मैंने इनाया की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वो बहुत क्यूट लग रही थी इसलिए मैंने उसकी फोटो अपलोड की थी। बहुत लोगों ने उसकी तारीफ भी की थी। इसके बाद मुझे भी चिंता होने लगी इसलिए मैंने उसके माथे पर काजल लगा दिया।

Created On :   31 March 2018 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story