डीडीएलजी की 25वीं सालगिरह पर ट्विटर पर आई खास ईमोजी

Special Emoji on Twitter on DDLGs 25th Anniversary
डीडीएलजी की 25वीं सालगिरह पर ट्विटर पर आई खास ईमोजी
डीडीएलजी की 25वीं सालगिरह पर ट्विटर पर आई खास ईमोजी
हाईलाइट
  • डीडीएलजी की 25वीं सालगिरह पर ट्विटर पर आई खास ईमोजी

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा जगत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजी) ने मंगलवार को अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में इस खास अवसर पर ट्विटर ने एक खास ईमोजी लॉन्च की है, ताकि इस मील के पत्थर का जश्न मनाया जा सके।

ट्विटर इंडिया पर यह ईमोजी एक काउबेल की है, जिसे फिल्म में कई बार दिखाया जा चुका है। यह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है।

20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राज (शाहरुख खान द्वारा निभाया गया किरदार) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी दिखाई गई थी। फिल्म विदेश में बसे एक भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। एक रोमांटिक फिल्म के तौर पर डीडीएलजी की यादें आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   20 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story