पॉर्न इंडस्ट्री में बेटी के करियर पर स्पिलबर्ग हुए चिंतित

Spielberg worried over daughters career in porn industry
पॉर्न इंडस्ट्री में बेटी के करियर पर स्पिलबर्ग हुए चिंतित
पॉर्न इंडस्ट्री में बेटी के करियर पर स्पिलबर्ग हुए चिंतित
हाईलाइट
  • पॉर्न इंडस्ट्री में बेटी के करियर पर स्पिलबर्ग हुए चिंतित

लॉस एंजेलिस, 25 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार स्टीवन स्पिलबर्ग की बेटी मिकाइला ने एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की घोषणा की है, जिस पर वह काफी चिंतित हैं।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिलबर्ग का इस विषय पर अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया साझा की है।

एक सूत्र ने कहा है, निश्चित तौर पर, स्पिलबर्ग और उनकी पत्नी केट कैपशॉ अपनी बेटी के इस निर्णय पर काफी असहज हैं। वे इस बारे में चिंतित हैं कि सार्वजनिक रूप से मिकाइला के इस खुलासे का असर उनके अन्य बच्चों पर किस तरह से पड़ेगा, जो साथ देने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन शर्मिदा भी हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने अपने बच्चों का पालन-पोषण इस तरह से नहीं किया है।

सूत्र ने आगे कहा, बाहर से देखें, तो स्टीवन और केट हमेशा अपने बच्चों के प्रति काफी समर्थित रहे हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें समझने की कोशिश की है।

उनके इस पारिवारिक मित्र का यह भी कहना है कि लोग इस बात को जानते हैं कि मिकाइला के इस निर्णय का उनके पालन-पोषण से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि स्टीवन एक बेहतर पिता के तौर पर जाने जाते हैं।

Created On :   25 Feb 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story