फराह खान अली के घर का स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित

Staff member of Farah Khan Alis house corona infected
फराह खान अली के घर का स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित
फराह खान अली के घर का स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता संजय खान की बेटी, ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजेन की बहन और जानी-मानी ज्यूलरी डिजाइनर फराह खान अली के घर का एक स्टाफ सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित निकला है। फराह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर के सभी सदस्यों ने टेस्ट कराया है और एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहेंगे।

फराह ने ट्वीट किया, कोविड की खबर वायरस से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रही है। मेरे घर का एक स्टाफ सदस्य आज पॉजिटिव निकला तो मैं उसे फैसिलिटी में भेज रही हूं। सभी ने टेस्ट कराया है और आज घर पर है और साथ ही क्वारंटीन में जा रहे हैं। सुरक्षित रहिए और मजबूत बने रहिए। यह भी गुजर जाएगा।

गायिका सोफी चौधरी ने ट्वीट किया, आशा करती हूं कि आप सब ठीक हैं।

इस पर फराह ने जवाब दिया कि उन्होंने और उनके परिवार ने जांच कराई है।

फराह की बहन सुजेन खान लॉकडाउन के दौरान अपने दोनों बेटों के साथ समय बिताने के लिए अस्थायी रूप से पूर्व पति ऋतिक रोशन के घर पर इन दिनों रह रही हैं।

Created On :   15 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story