बायोपिक के नाम रहेगा 2018, बड़े पर्दे पर दिखेगी इन हस्तियों की कहानी

Story of these celebrities will be seen in 2018 by biopic films
बायोपिक के नाम रहेगा 2018, बड़े पर्दे पर दिखेगी इन हस्तियों की कहानी
बायोपिक के नाम रहेगा 2018, बड़े पर्दे पर दिखेगी इन हस्तियों की कहानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2018 में बॉलीवुड के लिए सबसे अहम रहने वाला है। बॉलीवुड ने सक्सेस का नया फॉर्मूला खोज निकाला है। इस साल कई बायोपिक फिल्में आने वाली हैं। बायोपिक फिल्मों का ही दौर इन दिनों चल पड़ा है। देश के प्रसिद्ध लोगों की असल जिंदगी पर बनने वाली इन फिल्मों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि इन फिल्मों में जिन अभिनेताओं को किरदार निभाना होता है। उनके चयन के लिए निर्देशकों को काफी सोचना पड़ता है। वहीं एक्टर्स को भी किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। 

 

इस साल अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल जैसे कलाकार बॉलीवुड के हिट जॉनर यानी बायोपिक में हाथ आजमाते नजर आएंगे। 


 

साल की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से होगी। यह फिल्म सोशल एक्टिविस्ट अरुणचालम मुरुगानंतम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाकर क्रांति ला दी थी। इस फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्की हैं, फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी नजर आएंगी। 

 

 

ठाकरे द फिल्म 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं। शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में कमाल का गेटअप है। इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है। इसके अलावा नवाजुद्दीन एक और बायपिक में नजर आएंगे। जिसमें वो सदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं। उर्दू के अफसानानिगार मंटो की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उकेरने का जिम्मा नंदिता दास ने संभाला है। नवाज मंटो के रोल में बहुत ही जम रहे हैं।

 

फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग अचानक छोड़ मुंबई लौंटी कंगना रनौत, ये थी वजह

 

मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी 


इस फिल्म के राइटर के. वी. विजयेंद्र हैं जिन्होंने "बाहुबली", "बाहुबली द कनक्लूजन" और "बजरंगी भाईजान" जैसी सफल फिल्में लिखी हैं। फिल्म में कंगना रनोट झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं।
  


हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, टीजर पोस्टर रिलीज

सूरमा

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है ये फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ संदीप सिंह के किरदार में हैं। इस फिल्म को एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी हैं। 

 

 

गोल्ड

फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है। बलबीर सिंह उस हॉकी टीम का हिस्सा थे जिसने भारत के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड जीता था। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ मौनी रॉय भी हैं। फिल्म को रीमा काग्टी डायरेक्ट कर रही हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।


'सुपर 30' के लिए 15000 स्टूडेंट्स ने दिया ऑडिशन, ऋतिक बने आनंद कुमार

सुपर-30


डायरेक्टर विकास बहल निर्देशित फिल्म सुपर 30 में बिहार के शिक्षक आनंद कुमार की जिंदगी पर कहानी दिखाई जाएगी। कुमार पटना में आईआईटी प्रतिभागियों के लिए "सुपर 30" नाम से कोचिंग चलाते हैं। इस किरदार को बॉलीवुड के मोस्ट सेक्सिएस्ट मैन ऋतिक रोशन निभाएंगे। यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

 

सायना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की जिंदगी पर भी फिल्म बन रही है और सायना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाती नजर आएंगी। अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है और श्रद्धा जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं।

 

बोले तो एकदम संजू बाबा लग रहे रणबीर कपूर, लुक हुआ वायरल
 

संजय दत्त 


रणबीर कपूर संजू बाबा के किरदार में नजर आएंगे और राजकुमार हिरानी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और फिल्म की रिलीज डेट अभी आनी है। इस फिल्म में संजय दत्त के बचपन से लेकर अब तक की कहानी दिखाई जाएगी। 

 

कल्पना चावला 

एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला पर भी एक बायोपिक आने वाली है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लीड रोल के लिए सेलेक्ट किया गया। कल्पना चावला पहली भारत में पैदा हुई महिला एस्ट्रोनॉट थीं, लेकिन पृथ्वी में एंट्री के समय उनका स्पेस शटल क्रैश हो गया था। 

 

राम जेठमलानी पर बायोपिक बनना तय, कुणाल खेमू निभाएंगे किरदार

राम जेठमलानी


देश के जाने माने वकील राम जेठमलानी पर बायोपिक बनाए जाने की घोषणा हो गई है। इस बायोपिक में अभिनेता कुणाल खेमू को जेठमलानी के किरदार के लिए कास्ट किया गया है। इस फिल्म को सोहा अली खान, कुणाल खेमू और रॉनी स्क्रूवाला मिलकर प्रोड्यूज करेंगे।

 

सूबेदार जोगिंदर सिंह बनकर चीनी सैनिकों पर गोली बरसाएंगे गिपी ग्रेवाल


सूबेदार जोगिंदर सिंह 

परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार जोगिंदर सिंह पर बायोपिक का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और गायक गिपी ग्रेवाल फिल्म में जोगिंदर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। गिप्पी इस लुक में एकदम फरफेक्ट लग रहे हैं। सागा म्यूजिक एवं सेवेन कलर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में गिपी ग्रेवाल के अलावा अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिमरजित सिंह ने किया है। 6 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज होने वाली है। 

 

फिल्म 'युगपुरुष अटल' में दिखेगा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन संघर्ष
 

"युगपुरुष अटल" 

देश के सबसे प्रसिद्ध पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर एक बायोपिक बनाने की घोषणा हुई है। फिल्म के निर्देशक मयंक पी. श्रीवास्तव ने कहा, "फिल्म अटल जी के जीवन के हर पहलू को कवर करते हुए उनके जीवन की असली घटनाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर अब तक के जीवन को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म को वाजपेयी के 94वें जन्मदिवस यानी 25 दिसम्बर 2018 को रिलीज किया जाएगा।

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा, बायोपिक के लिए हुए साइन

 

कारगिल शहीद कप्तान विक्रम बत्रा

कारगिल शहीद कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर एक बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा के किरदार के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन कर लिया गया है। गर्मियों से इसकी शूटिंग की शुरुआत हो जाएगी। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाएगी।"

 

क्रिकेट के अलावा बड़े पर्दे पर भी धूम मचाएंगी मिताली राज
 

मिताली राज

क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अब बड़े पर्दे पर भी धूम मचाती नजर आएंगी। दरअसल मिताली के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है। यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी इसकी घोषणा "वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स" ने कर दी है। 
 

Created On :   1 Jan 2018 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story