सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी: सीबीआई जय हो

Subramanian Swamy on Supreme Court verdict in Sushant case: CBI Jai Ho
सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी: सीबीआई जय हो
सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी: सीबीआई जय हो

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है।

स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, सीबीआई जय हो।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपे।

जस्टिस हृषिकेश रॉय ने कहा कि सीबीआई न केवल पटना में दर्ज एफआईआर बल्कि इस मामले से संबंधित किसी भी अन्य एफआईआर की जांच करने में सक्षम होगी।

शीर्ष अदालत ने उल्लेख किया कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में केवल एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, इसलिए इसमें जांच की सीमित शक्तियां थीं। जबकि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला एक पूर्ण एफआईआर है जिसे पहले ही सीबीआई को भेजा जा चुका है।

शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मामले की जांच करने का आदेश अदालत ने दिया है, लिहाजा महाराष्ट्र सरकार को इस आदेश का पालन करना चाहिए और सहायता भी करनी चाहिए।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हो तो सीबीआई एक ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है।

बता दें कि स्वामी ने 16 अगस्त को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या करार दिया था।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story