सुनील शेट्टी ने बॉर्डर स्टाइल में अर्थडे मनाया

Sunil Shetty celebrates Earthday in border style
सुनील शेट्टी ने बॉर्डर स्टाइल में अर्थडे मनाया
सुनील शेट्टी ने बॉर्डर स्टाइल में अर्थडे मनाया

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। दो दशक पहले सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर में बोले अपने प्रसिद्ध डायलॉग : ये धरती मेरी मां है, और कोई मेरी मां के सामने नजर उठा कर देखे ऐसा मैं होने नही दूंगा का इस्तेमाल बुधवार को 50वां पृथ्वी दिवस मनाने में किया।

फिल्म के एक दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सुनील ने लिखा, यो धरती मेरी मां है।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा, यह डायलॉग हमें प्रेरणा देता है।

अभिनय की बात करें तो सुनील शेट्टी अगामी फिल्म मुंबई सागा में नजर आएंगे, जिसे संजा गुप्ता ने निर्देशित किया है।

Created On :   23 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story