सुपरस्टार शाहरुख खान का स्पाइडर मैन अवतार, देखकर दंग रह जायेंगे आप
डिजिटल डेस्क,मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जब हेरी मेट सेजल' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस सिलसिले में वो अलग-अलग सिटी में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि अपनी फिल्म का प्रमोशन करते करते शाहरुख 'स्पाइडर मैन' का भी प्रमोशन करने लगे हैं।
जी हाँ... आपको लग रहा होगा हम ऐसा क्यों कह रहे है तो आप खुद ही देख लीजिए। एक वीडियो में शाहरुख का स्पाडरमैन अंदाज नजर आया है। इस वीडियो में शाहरुख स्पाइडरमैन की तरह कलाबाजियां कर रहे हैं और वो भी एक बस में लोगों की भीड़ के बीच। फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि देखिए मुझे बस में कौन मिला। बस में और कोई नहीं, बल्कि शाहरुख खान हैं, जो स्पाइडर मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं।
Created On :   7 July 2017 3:42 PM IST