सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की ओर एक बड़ा कदम: विकास सिंह

Supreme Court verdict a major step towards justice: Vikas Singh
सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की ओर एक बड़ा कदम: विकास सिंह
सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय की ओर एक बड़ा कदम: विकास सिंह

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले पर जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के तुरंत बाद बुधवार को उनकी कानूनी टीम ने कहा, यह एक बड़ा दिन है क्योंकि न्याय की तरफ उनके परिवार ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

फैसले के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विकास सिंह ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की लड़ाई में यह हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि शीर्ष अदालत ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने आगे यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने जो शुरुआत में जांच की थी उससे संबंधित सारे कागजात और सबूतों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो अपने अधिकार में ले लेगी और तेजी से छानबीन शुरू करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत अभिनेता के परिवार के सदस्यों के लिए यह न्याय की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   19 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story