ब्रेन स्ट्रॉक के बाद आईसीयू में सुरेखा सीकरी
- ब्रेन स्ट्रॉक के बाद आईसीयू में सुरेखा सीकरी
मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस) वयोवृद्ध फिल्म और थिएटर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
साल 2018 में नवंबर के बाद सीकरी को दूसरी बार स्ट्रोक आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री (75) को शहर के जुहू इलाके के क्रिटिकेयर अस्पताल में ले जाया गया और वह फिलहाल आईसीयू में हैं। सीकरी की नर्स ने कहा कि तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं थी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्हें किसी भी अन्य महंगे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सकता था। उन्होंने फिल्म बिरादरी से अभिनेत्री के लिए वित्तीय सहायता करने की अपील की।
अस्वस्थ होने के बावजूद सीकरी स्क्रीन पर सक्रिय थी। वह आखिरी बार ओटीटी-रिलीज एंथोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज के जोया अख्तर के सेगमेंट में देखी गई थी। वहीं उन्हें 2018 की कॉमेडी हिट, बधाई हो में भी देखा गया था।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   9 Sept 2020 1:00 PM IST