सुरेखा सीकरी की हालत स्थिर, चिकित्सकों की देखरेख में हैं
- सुरेखा सीकरी की हालत स्थिर
- चिकित्सकों की देखरेख में हैं
मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से मंगलवार आईसीयू में एडमिट कराया गया। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में हैं।
इस पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उनके एजेंट विवेक सिधवानी ने आईएएनएस को बताया, सुरेखा जी की हालत बेहतर है, लेकिन उन पर अभी निगरानी रखी गई है और आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण है। चिकित्सकों ने ऐसा ही कहा है। साल 2018 के बाद यह दूसरी बार उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, तो हम उनके शुभचिंतकों से यही कहेंगे कि सभी उनके जल्द ठीक हो जाने की दुआ करें।
पहले के कुछ रपटों में अभिनेत्री के आर्थिक संकट से गुजरने और इससे उनकी ट्रीटमेंट के प्रभावित होने की बात कही गई थी, इस पर सिधवानी ने कहा, मेरी भी नजर कल इस खबर पर गई थी और यह बिल्कुल गलत है। कल हम अस्पताल के कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त थे इसलिए इस पर स्पष्टीकरण नहीं दे सके। सुरेखा जी के करीबी लोग पैसे वगैरह को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं और उनके अपने भी कुछ पैसे हैं। हम कहीं और से पैसे को लेकर सहायता नहीं जुटा रहे हैं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   9 Sept 2020 3:30 PM IST