सुशांत मामला : सीबीआई ने शुरू की जांच, कई टीमें गठित

Sushant case: CBI starts investigation, many teams formed
सुशांत मामला : सीबीआई ने शुरू की जांच, कई टीमें गठित
सुशांत मामला : सीबीआई ने शुरू की जांच, कई टीमें गठित

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की कथित आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी। गुरुवार को मुंबई पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की और इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया।

इन दस्तावेजों में सुशांत की डायरी, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी शामिल हैं। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं।

सीबीआई की टीम मुंबई में करीब 10 दिनों तक जांच करेगी। इसके लिए सीबीआई ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं, और सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं।

नुपुर प्रसाद के नेतृत्व में सीबीआई की टीम शुक्रवार को बांद्रा डीसीपी के दफ्तर पहुंची। बांद्रा डीसीपी ही इस मामले की अभी तक छानबीन कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम के साथ बांद्रा डीसीपी ने केस से जुड़ी सभी जानकारियां साझा की हैं।

सीबीआई की टीम दिल्ली से गुरुवार को मुंबई पहुंची और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े सभी सबूत, दस्तावेज, गवाहों के बयान और दूसरे अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।

सीबीआई ने जांच के लिए चार से पांच टीमें बनाई हैं। एक टीम मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करेगी और दूसरी घटनास्थल से जुड़ी जांच पर ध्यान देगी। दूसरी टीमें पूछताछ और फील्ड में जाकर सबूत इकट्ठे करेगी।

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा है कि सीबीआई 14 जून के दिन की घटना को रिक्रिएट करेगी और सुशांत की मौत के बाद वहां पहुंचने वाले पहले पांच व्यक्तियों से पूछताछ करेगी।

सीबीआई सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआाई की टीम मुंबई पुलिस के डीसीपी से भी बात करेगी। डीसीपी के साथ ही सुशांत के परिवार ने फरवरी महीने में व्हाट्सएप मैसेज साझा किया था जिसमें सुशांत को धमकी दी गई थी।

इसके अलावा जांच एजेंसी सुशांत, उनकी दोस्त रिया चकवर्ती और दूसरे अन्य लोगों के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच करेगी।

इससे पहले, शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने सुशांत के कुक नीरज और कर्मचारी दीपेश सावंत से पूछताछ की। माना जा रहा है कि शुक्रवार को ही सीबीआई रिया चक्रबर्ती के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी और आने वाले दिनों में रिया से भी।

आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रबर्ती, उसके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई सौभिक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के फ्लैटमेट सैमुअल मिरांडा और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ 25 जुलाई को केस दायर किया था।

एसके पी/जेएनएस

Created On :   21 Aug 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story