सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

Sushant Singh Rajputs last film to be released on digital platform
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर होगा।

फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबरा ने कहा, सुशांत, निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म के सिर्फ हीरो ही नहीं थे, बल्कि वे एक प्यारे दोस्त थे, जो मेरे कठिन समय में हमेशा मेरे साथ खड़े रहें। हम काई पो चे से लेकर दिल बेचारा तक करीब रहे।

छाबरा ने आगे कहा, उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वह मेरी पहली फिल्म में होंगे। हमनें एक साथ कई योजनाएं बनाई, एक साथ कई सारे सपने देखे गए, लेकिन मैंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि मैं इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अकेला रह जाऊंगा। जब मैं इसे बना रहा था, तब वह मुझ पर ढेर सारा प्यार बरसाते थे, अब जब वे नहीं हैं तो उनका प्यार हमें निर्देशित करेगा, क्योंकि हम इसे रिलीज कर रहे हैं।

फिल्म में सैफ अली खान कैमियो किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत का निर्माण संगीतकार एआर रहमान और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने किया है।

वहीं फिल्म को डिजिटल तौर पर रिलीज करने को लेकर द वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और चेयरमैन उदय शंकर ने कहा, हम सुशांत सिंह राजपूत जैसे उम्दा अभिनेता की विरासत को बनाए रखने में एक छोटी भूमिका निभाना चाहते हैं।

Created On :   25 Jun 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story