सुशांत के डॉगी को है आज भी उनका इंतजार

Sushants dog is still waiting for him
सुशांत के डॉगी को है आज भी उनका इंतजार
सुशांत के डॉगी को है आज भी उनका इंतजार

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के ब्लैक लैबाड्रॉर फज को आज भी अपने मालिक का इंतजार है।

सुंशात की भांजी मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें फज दरवाजे की ओर एकटक देखते नजर आ रहा है जैसे कि उसे अपने मालिक सुशांत के कमरे में आने का इंतजार है।

वीडियो के कैप्शन में मल्लिका लिखती हैं, आज भी जब दरवाजा खुलता है तो यह उम्मीद के साथ उस ओर देखने लगता है।

34 वर्षीय अभिनेता मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। उनके निधन के बाद से लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी थी कि अब फज का क्या होगा।

लोगों की इसी जिज्ञासा पर विराम लगाते हुए मल्लिका ने एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया कि वह अपने नानाजी (सुशांत के पिता केके सिंह) के साथ फज का ध्यान रखेंगी।

मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, क्योंकि हर कोई चिंतित है : फज जिंदा है, बेहतर है और नानाजी व मेरे साथ है। हमने उसे हमेशा के लिए अपने पास रखने का सोचा है। उसके लिए फिक्र करना दिल को छू लेने वाला है। मैं अच्छे से उसकी देखभाल करने का वादा करती हूं।

Created On :   8 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story