स्वामी ने कहा सुशांत की हत्या हुई है, गिनाए कारण

Swami said Sushant has been killed, reasons for counting
स्वामी ने कहा सुशांत की हत्या हुई है, गिनाए कारण
स्वामी ने कहा सुशांत की हत्या हुई है, गिनाए कारण
हाईलाइट
  • स्वामी ने कहा सुशांत की हत्या हुई है
  • गिनाए कारण

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पूरा यकीन है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है।

स्वामी ने गुरुवार को ट्विटर पर अपने दावे का समर्थन करने के लिए एक दस्तावेज पोस्ट किया।

स्वामी ने 26 बिंदुओं वाले दस्तावेज की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई थी।

दस्तावेज के अनुसार, सुशांत की गर्दन पर मिले निशान आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का संकेत देते थे।

दस्तावेज में दावा किया गया है कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए व्यक्ति को अपने पैरों के नीचे की मेज को हटाकर खुद को लटकाना पड़ता है। ऐसी ज्यादा ताकत हत्या करने के लिए गला घोंटने में संभव नहीं है।

दस्तावेज में आगे लिखा है कि उसके शरीर पर मिले निशान पीटे जाने का संकेत देते हैं।

बता दें कि यह सब स्वामी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने के एक दिन बाद सामने आया है और उन्होंने कहा कि वह इस मामले की सीबीआई जांच शुरू करेंगे।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने निवास पर मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।

Created On :   30 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story