यौन शोषण मामले में अनुराग के समर्थन में उतरीं तापसी
- यौन शोषण मामले में अनुराग के समर्थन में उतरीं तापसी
मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। नवोदित अभिनेत्री पायल घोष द्वारा फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद तापसी पन्नू उनके समर्थन में उतरी हैं।
रविवार को तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट साझा कर अनुराग को सबसे बड़ा फेमिनिस्ट बताया।
तापसी ने लिखा, तुम्हारे लिए मेरे दोस्त, मेरे जानने वालों में तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो। तुम्हारी एक नई फिल्म के साथ सेट पर जल्द मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि तुम्हारी बनाई दुनिया में महिलाएं कितनी सशक्त और उल्लेखनीय होती हैं।
इससे एक दिन पहले पायल ने कश्यप के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था, अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की है। उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा सुलूक किया है। नरेंद्र मोदी जी, कृपया इस मामले पर कार्रवाई करें जिससे देश को पता चलें कि इस रचनात्मक इंसान के पीछे एक राक्षस छिपा है। मुझे पता है कि इससे मुझे नुकसान पहुंच सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है।
इस बीच, कश्यप ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   20 Sept 2020 3:01 PM IST