तापसी पन्नू ने पूरी की शाबाश मिठू की शूटिंग

Taapsee Pannu completes the shooting of Well done Mithu
तापसी पन्नू ने पूरी की शाबाश मिठू की शूटिंग
बॉलीवुड तापसी पन्नू ने पूरी की शाबाश मिठू की शूटिंग
हाईलाइट
  • तापसी पन्नू ने पूरी की शाबाश मिठू की शूटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तापसी पन्नू ने हाल में ही रिलीज हुई रश्मि रॉकेट से धमाल मचाया है। अब अभिनेत्री भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू से धमाल मचाने को तैयार है। तापसी ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है, और कैप्शन में लिखा, 8 की थी जब किसी ने एक सपना देखा था, की एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ सज्जनों का खेल नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी। वीमेन इन ब्लू आ रहे हैं हैशटैग शबाश मिठू यह एक फिल्म रैप है। विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ।

अभिनेत्री को तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने देखा जा सकता है। वह अपने टीम के कलाकारों के साथ खुशी के पल बिता रहीं हैं। शाबाश मिठू की कहानी प्रिया एवेन द्वारा लिखित है। वहीं इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है।

शाबाश मिठू के अलावा तापसी के पास दोबारा, मिशान इम्पॉसिबल, लूप लापेटा और अपनी पहली प्रोडक्शन ब्लर जैसी आने वाली फिल्मों की एक दिलचस्प स्लेट है।

 

आईएएनएस

Created On :   10 Nov 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story