तापसी ने साझा की बदला के सेट की फोटो

Taapsee shared photo of Badlas set
तापसी ने साझा की बदला के सेट की फोटो
तापसी ने साझा की बदला के सेट की फोटो
हाईलाइट
  • तापसी ने साझा की बदला के सेट की फोटो

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ की गई थ्रिलर फिल्म बदला के सेट को लेकर एक पोस्ट साझा की है।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और घोष के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। इसमें अमिताभ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तापसी और फिल्म के निर्देशक उस कागज को देख रहे हैं, जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है।

इसे कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, मैं ये देख रही हूं कि आज के दिन के कितने सीन बचे हुए हैं। वहीं श्री बच्चन का नॉन स्टॉप रिहर्सल जारी है। उधर सुजॉय सोच रहे हैं कि उन्हें पैक अप के बाद डिनर के लिए अच्छा पिज्जा कहां से मिल सकता है। बदला का सेट।

बदला ओरियोल पाउलो की 2016 की स्पेनिश हिट फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का रीमेक है। 2019 की इस थ्रिलर फिल्म में अमृता सिंह भी हैं।

तापसी ने हाल ही में अमृता को दुर्लभ कलाकारों में से एक बताया है, जिनके प्रदर्शन में अद्भुत गहराई है।

अभी तापसी के पास हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठू और जर्मन थ्रिलर फिल्म रन लोला रन की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं।

Created On :   19 July 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story