आवर मैन इन न्यू जर्सी को लेकर मार्क वाह्बर्ग से बातचीत जारी
लॉस एंजेलिस, 15 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार मार्क वाहबर्ग संग आवर मैन इन न्यू जर्सी का निर्माण करने और इसमें अभिनय करने के लिए बातचीत चल रही है। यह एक जासूसी फिल्म है।
इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स और मार्क के बीच यह बात जारी है।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मार्क इसमें जेम्स बॉन्ड की तरह का कोई किरदार निभा सकते हैं। लेखक डेविड गुगेनहाइम संग भी इसकी पटकथा को लिखने से संबंधित बात चल रही है। यह कहानी स्टीफन लेविनसन के दिमाग की उपज है, जो मार्क संग इसका निर्माण करेंगे।
इससे जुड़ी बाकी जानकारियों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
मार्क और लेविनसन इससे पहले एक्शन-कॉमेडी स्पेन्सर कॉन्फिडेंशियल को लेकर नेटफ्लिक्स के साथ काम कर चुके हैं।
हाल ही में मार्क ट्रांसफॉमर्स : द लास्ट नाइट, माइल 22, डैडीज होम 2 और इंस्टैंट फैमिली में नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में स्वतंत्र नाटक गुड जो बेला की भी शूटिंग खत्म की, जिसे रेनाल्डो मार्कस ग्रीन ने निर्देशित किया है।
Created On :   15 May 2020 4:31 PM IST