तापसी की सफलता सही चयन का परिणाम : नीरज पांडेय
- तापसी की सफलता सही चयन का परिणाम : नीरज पांडेय
मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बदला, मिशन मंगल और सांड की आंख, जैसी फिल्मों से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिलहाल आगामी फिल्म थप्पड़ आज (शुक्रवार को) रिलीज होने वाली है।
अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपना पहला प्रभाव नीरज पांडेय की फिल्म बेबी में एक साहसी एजेंट के तौर पर अपने अभिनय से छोड़ा था। हालांकि आज अभिनेत्री नायिका-केंद्रित फिल्मों की लोकप्रिय चेहरों में एक बन गई हैं।
वहीं नीरज पांडेय भी तापसी की सफलता से खुश हैं। उनका कहना है कि अभिनेत्री की सफलता उनकी प्रतिभा और सही चयन का परिणाम है।
पांडेय ने आईएएनएस से कहा, तापसी प्रतिभाशाली हैं। मेरा यह भी मानना है कि उनके चयन और पसंद ने भी उन्हें सफलता दिलाई है। बेबी में उन्होंने जो भूमिका निभाई, खासकर एक्शन सीक्वेंस, जो हमें आज भी याद है, वह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उस फिल्म में उन्हें एक छोटा सा हिस्सा दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमने उनके प्रभाव को भी देखा। इसीलिए हमने नाम शबाना भी बनाई। मुझे खुशी है कि तापसी अच्छा कर रही हैं। पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है।
Created On :   28 Feb 2020 10:30 AM IST