तारा सुतारिया को आ रही मसूरी की याद
- तारा सुतारिया को आ रही मसूरी की याद
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया का कहना है कि उन्हें उत्तराखंड के हिल स्टेशन मसूरी की याद आती है।
तारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जहां वह एक स्टेशनरी मोटरसाइकिल पर पोज देती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री जींस और सफेद जैकेट के साथ धूप का चश्मा पहने नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे बाइक चलाने का नाटक करना याद आता है, लेकिन सबसे ज्यादा मुझे मसूरी की याद आती है।
तारा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर साल 2010 में टीवी शो बिग बड़ा बूम से की थी। वह द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर और ओए जस्सी जैसे शो में भी देखी गई थीं।
अभिनेत्री एक गायिका भी हैं, उन्होंने बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और एक्शन फिल्म मरजावां में काम किया है।
अब उनकी दो फिल्में आ रही हैं, जो तड़प और एक विलेन 2 है।
Created On :   25 July 2020 4:00 PM IST