नेवर किस.. के लेखक का तीन और वेब सीरीज पर काम जारी

नेवर किस.. के लेखक का तीन और वेब सीरीज पर काम जारी
नेवर किस.. के लेखक का तीन और वेब सीरीज पर काम जारी
हाईलाइट
  • नेवर किस.. के लेखक का तीन और वेब सीरीज पर काम जारी

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। लेखक सुमरित शाही के उपन्यास नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड पर वेब सीरीज बनाई जा चुकी है और अब उनका कहना है कि तीन और वेब सीरीज करने की प्रक्रिया पर उनका काम जारी है।

उन्होंने कहा, मैंने कई तरह की श्रेणी में लिखा है। इनमें वीरा, तू सूरज मैं सांझ पिया की जैसे दैनिक कार्यक्रमों से लेकर युवाओं पर आधारित कई शो जैसे कि साड्डा हक और प्यार तूने क्या किया शामिल हैं। इसके बाद मैंने वेब की दुनिया में हाथ आजमाया। नकुल मेहता अभिनीत वेब सीरीज नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड को अभी-अभी जारी किया गया है कि जो मेरी अपनी किताब पर आधारित है। इसे लिखने के दौरान मुझे बहुत मजा आया था।

उन्होंने आगे कहा, मैंने ऑल्ट बालाजी के लिए कुछेक कार्यक्रम किए हैं और फिलहाल मैं और तीन पर काम कर रहा हूं।

उन्होंने आगे यह भी बताया, यह मेरी पहली उपन्यास जस्ट फ्रेंड्स का सीक्वेल है जिसे आज भी प्यार किया जाता है। लोगों ने इसी प्यार और गर्मजोशी के साथ नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड को भी अपनाया। यह एक बेस्ट सेलर किताब है जिसकी अब तक एक लाख प्रतियां बिक चुकी हैं।

जहां तक बात सीरीज की है, तो यह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सुमरित को यह लग रहा है कि नकुल और अन्या इन किरदारों के लिए बिल्कुल सटीक हैं।

Created On :   25 Jan 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story