30 साल पहले धमाल मचाने वाले नेवरमाइंड एल्बम के कवर पर दिखे बच्चे ने ही बैंड पर किया मानहानि का मुकदमा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। विश्व के सबसे पॉपुलर रॉक बैंड्स में से एक निर्वाना बैंड के खिलाफ एक शख्स ने मानहानी और यौन शोषण का केस फाइल किया है। मजे कि बाद यह है कि, इस केस को फाइल करने वाला शख्स कोई दूसरा नहीं बल्कि स्पेंसर एल्डन है, जो 30 साल पहले निर्वाना बैंड के नेवरमाइंड एल्बम के कवर में नज़र आए थे। स्पेंसर एल्डन की निर्वाना बैंड पर केस करने का कारण भी रोचक है। आपको बता दें यह एल्बम 30 साल पहले रिलिज हुआ था और जिसके कवर फिचर के फोटो शूट के लिए स्पेंसर एल्डन को कास्ट किया गया था। उस वक्त स्पेंसर एल्डन महज 4 माह के थे। उस वक्त बैंड एल्बम के कवर के रूप में स्पेंसर एल्डन के न्यूड तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही स्पेंसर एल्डन ने मानहानी के मुआवजे के तौर पर 15000 डॉलर भी मांगे हैं। इस मामले के बाद निर्वाना बैंड का वह एल्बम और स्पेंसर एल्डन का कवर पिक्चर काफी वायरल हो रहा है।
इस कवर पिक्चर में स्पेंसर एल्डन की पिक्चर लगाई गई थी। जिसमें स्पेंसर एल्डन स्वीमिंग पूल में न्यूड तैरते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह एक डॉलर के नोट को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दे यह कवर और एल्बम दोनों ही उस दौर में काफी लेकप्रिय हुए थे, और अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बम में से एक था।
आप को बता दे स्पेंसर एल्डन निर्वाना बैंड के अलावा और अन्य कंपनियों पर भी केस फाइल किया है जो पिछले तीन दशक में इस एल्बम के रिलीज या वितरण में शामिल थे। स्पेंसर एल्डन का कहना है, कि बच्चे के तौर पर 30 साल पहले उनका यौन शोषण किया गया था साथ ही बैंड ग्रुप ने जानबूझकर तस्वीर अपने फायदे के लिए उपयोग की थी।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेंसर एल्डन इस बैंड के कारण ही फेमस हुए हैं और इतना ही नहीं स्पेंसर ने एल्बम की 10वें, 15वें और 25वीं सालगिरह पर वैसा ही फोटोशूट भी करवाया था। पर पिछले कुछ समय से स्पेंसर एल्डन बैंड से नाराज हैं और जिसके कारण उन्होंने बैंड का एक परफॉर्मेंस ऑफर भी ठुकरा दिया था। स्पेंसर एल्डन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोगों को लगता है कि मैं एल्बम कवर में हूं तो मैं बहुत पैसा कमा रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है। आपके बता दें रिपोर्ट्स के अनुसार बैंड या किसी कम्पनी ने इस केस को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Created On :   27 Aug 2021 2:42 PM IST