नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर, तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

The director of tv show Saas too Kabhi Bahu was passed away.
नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर, तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर, तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित शो क्योंकि सास भी "कभी बहू थी" के डायरक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। 6 अक्टूबर को खबर आई थी की मशहूर टीवी सीरियल के डायरेक्टर तलत बाथरूम में स्लिप हो गए और उन्हें सिर में चोट आई है। उसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में एडमिट थे। तलत का IASIS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें 2 बार स्ट्रोक आया था। बुधवार को तलत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

                      Image result for तलत जानी

तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

तलत के निधन की खबर सुन तुषार ने ट्वीट कर शोक जताया है। अपने ट्वीट में तुषार ने कहा, "शॉक्ड, आप ऐसे एक ही इंसान थे जिसने मुझे और पापा दोनों को डायरेक्ट किया... RIP"।

                           Image result for तलत जानी

बता दें कि जिस दौर में टीवी पर ज्यादा कार्यक्रम नहीं आया करते थे, तब एकता कपूर महिलाओं पर केंद्रित शोज लाई थी। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित शो रहा "क्योंकि..." इस शो को हिट बनाने में डायरेक्टर तलत जानी का बड़ा हाथ रहा। बता दें, तलत ने टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।

                Image result for तलत जानी

12 टीवी सीरीज को कर चुके हैं डायरेक्ट

तलत ने अपने डायरेक्शन के समय में लगभग 12 टीवी सीरीज को डायरेक्ट किया, इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना और ताकत शामिल है। 
टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कुणाल ने लिखा है कि तलत उनके करियर के पहले डायरेक्टर थे। आखिरी पलों में उनके साथ न रह पाने का उन्हें अफसोस है।

 

 

Created On :   10 Oct 2017 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story