नहीं रहे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर, तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित शो क्योंकि सास भी "कभी बहू थी" के डायरक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। 6 अक्टूबर को खबर आई थी की मशहूर टीवी सीरियल के डायरेक्टर तलत बाथरूम में स्लिप हो गए और उन्हें सिर में चोट आई है। उसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में एडमिट थे। तलत का IASIS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें 2 बार स्ट्रोक आया था। बुधवार को तलत का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
तुषार ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
तलत के निधन की खबर सुन तुषार ने ट्वीट कर शोक जताया है। अपने ट्वीट में तुषार ने कहा, "शॉक्ड, आप ऐसे एक ही इंसान थे जिसने मुझे और पापा दोनों को डायरेक्ट किया... RIP"।
बता दें कि जिस दौर में टीवी पर ज्यादा कार्यक्रम नहीं आया करते थे, तब एकता कपूर महिलाओं पर केंद्रित शोज लाई थी। इनमें सबसे ज्यादा चर्चित शो रहा "क्योंकि..." इस शो को हिट बनाने में डायरेक्टर तलत जानी का बड़ा हाथ रहा। बता दें, तलत ने टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
12 टीवी सीरीज को कर चुके हैं डायरेक्ट
तलत ने अपने डायरेक्शन के समय में लगभग 12 टीवी सीरीज को डायरेक्ट किया, इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना और ताकत शामिल है।
टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कुणाल ने लिखा है कि तलत उनके करियर के पहले डायरेक्टर थे। आखिरी पलों में उनके साथ न रह पाने का उन्हें अफसोस है।
Created On :   10 Oct 2017 11:11 AM IST