14 सितंबर को सबके सामने आ रही हैं मोदीजी की बेटी, जो न्यूज चैनल्स पर बोलेंगी, कई राज खोलेंगी

The film Modi jis daughter will be released in theaters on September 14, motion poster surfaced
14 सितंबर को सबके सामने आ रही हैं मोदीजी की बेटी, जो न्यूज चैनल्स पर बोलेंगी, कई राज खोलेंगी
मोशन पोस्टर 14 सितंबर को सबके सामने आ रही हैं मोदीजी की बेटी, जो न्यूज चैनल्स पर बोलेंगी, कई राज खोलेंगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  बॉलीवुड फिल्म "मोदी जी की बेटी" जल्द ही सिनेमा घरों में नजर आने वाली है। फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि यह फिल्म कब रिलाज होगी। अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।  फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें "मोदी जी की बेटी" में पित्तोबाश त्रिपाठी, विक्रम कोच्चरऔर अवनि मोदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

इस फिल्म को एडी सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का  मोशन पोस्टर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो गया है। मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की बदली गई रिलीज डेट की जानकारी दी गई है।  ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

मोशन पोस्टर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक  कोई खुलासा नहीं किया गया है। रिलीज किए गए फिल्म के मोशन पोस्टर में  एक लड़की बुर्खा पहने हाथ जोड़े नजर आ रही है और उसके सामने कई न्यूज चैनल्स के माइक नजर आ रहे हैं।  

बदली गई रिलीज डेट
मोदी जी की बेटी फिल्म पहले 16  सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। फिल्म अब 14 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी अवनी सिंह ने लिखी है और इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। 

डायरेक्टर ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म के डायरेक्टर एडी सिंह ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ना देखी ना सुनी... यह घटना कैसे घटी? बताने आ रही है मोदी जी की बेटी। एडी के पोस्ट शेयर करने के बाद कई फैंस कमेंट कर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eddy Singh (@eddy_p_singh)


 

Created On :   24 Aug 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story